20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगटी जाने वाली सड़क बदहाल, लोग बेहाल

धोरैया : प्रखंड के चंदाडीह पंचायत के गंगटी गांव जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. यह सड़क मार्ग बाराहाट व धोरैया प्रखंड को एक साथ जोड़ती है. बावजूद करीब दो-तीन किमी लंबे इस पथ के निर्माण की दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. सड़क की स्थिति इतनी भयावह यह है […]

धोरैया : प्रखंड के चंदाडीह पंचायत के गंगटी गांव जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. यह सड़क मार्ग बाराहाट व धोरैया प्रखंड को एक साथ जोड़ती है. बावजूद करीब दो-तीन किमी लंबे इस पथ के निर्माण की दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. सड़क की स्थिति इतनी भयावह यह है कि प्रतिदिन इस सड़क मार्ग में दुर्घटना होना आम बात हो गयी है. पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पूर्व मुखिया डॉ कुंजबिहारी, गंगटी निवासी रोहित शुक्ला, कुलदीप यादव, शंभु यादव, दिलीप मंडल, अशोक मंडल, गनौरी यादव आदि ने बताया कि इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने कई बार सांसद, विधायक व विधान पार्षद से गुहार लगायी, लेकिन पथ निर्माण की दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों को इस बात का मलाल है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गंगटी गांव जाने के लिए सड़क सुविधा से उनलोगों को वंचित रहना पड़ रहा है. मालूम हो कि बाराहाट प्रखंड के सिमरिया से धोरैया प्रखंड के गंगटी गांव जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है. सड़क के जर्जर रहने के कारण प्रसूति महिलाओं को खाट पर लादकर नजदीकी बाजार लाया जाता है. सड़क नहीं होने की वजह से लोग इस गांव में रिश्तेदारी करने से भी कतराते हैं. बहरहाल, सड़क सुविधा से वंचित लोगों में सरकार व नेताओं के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि जनता को दिग्भ्रमित कर वोट बटोरने वाले ऐसे धोखेबाज जनप्रतिनिधियों को यहां की जनता इस बार मूंहतोड़ जवाब देगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel