35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की सिलसिला जारी है : अंसारी

पर्यटन मंत्री ने बेलटीकरी गांव में ट्रांसफारमर का किया उदघाटनफोटो 18 बांका 19 : सभा को संबोधित करते हुए मंत्री पंजवारा . सरकार व सरकारी तंत्र जनता के लिए है. राज्य में मांझी जी की सरकार सर्व धर्म की हिमायती है. दबे कुचले गरीब लोगों का अगर कोई शुभचिंतक है, तो वो वर्तमान सरकार है. […]

पर्यटन मंत्री ने बेलटीकरी गांव में ट्रांसफारमर का किया उदघाटनफोटो 18 बांका 19 : सभा को संबोधित करते हुए मंत्री पंजवारा . सरकार व सरकारी तंत्र जनता के लिए है. राज्य में मांझी जी की सरकार सर्व धर्म की हिमायती है. दबे कुचले गरीब लोगों का अगर कोई शुभचिंतक है, तो वो वर्तमान सरकार है. आज राज्य की जनता को जिस विकास की जरूरत है, वह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिया गया. यह सिलसिला मांझी जी की सरकार में भी जारी है. ये बातें सबलपुर पंचायत के बेलटीकरी गांव पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने गांव में लगे 100 केवी के ट्रांसफारमर के उदघाटन के मौके पर स्थानीय जनता से कही. कार्यक्रम में जनता से बात करते हुए मंत्री के सामने बेलटीकरी गांव के लोगों ने बरसात के समय में नदी में पानी रहने से परेशानी की ओर उनका ध्यान खिंचा. मौके पर थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, पंचायत क ी मुखिया कृष्णा सिंह, समाज सेवी मान सिंह, ओम प्रकाश यादव, अशोक यादव, एमएलसी प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, लाल मोहन मंडल, निजाम दुरार्नी, अब्दुल गफ्फार सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें