फोटो है : फोटो संख्या 4 बीएएन 60, 61 व 62 कटोरिया व चांदन में मुहर्रम पर निकला ताजियाकटोरिया/चांदनकटोरिया व चांदन क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम टोले में मंगलवार को देर शाम कब्रिस्तानों में ताजिये का पहलाम हुआ़ इससे पहले तजिया जुलूस निकालकर नोजवानों ने खेलकुद का करतब दिखाते हुए इस पर्व को शान्ति पुर्वक ढंग से संपन्न किया. इस मौके पर कटोरिया चांदन क्षेत्र के कटोरिया घोडमारा, कठौन, बेहंगा, घुमनी, सुईया, जेरूवा, झिलुआ , खिजुरिया, ढोडियातरी, बरगुनियां ,लहरनियां सरकन्डा, कुरूमटॉड आदि अखाडों में तजिया व मोहर्रम जुलूस को देखने के लिए हिंदू मुस्लिम समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईमामे हुसैन की याद मेें खेराजे अकीदत पेश किया. इमामेहुसैन के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इधर इस पर्व को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी साकेत कुमार, आरक्षी अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, जिला भूअर्जन पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद एसडीपीओं पियूषकांत, थानाध्यक्ष प्रवेश भारतीसुईया ओपी अध्यक्ष उमाशंकर कामत,सुईया एसटीएफ कम्पन्नी के सवइंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय, आनंदपुर ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, कटोरिया बीडीओं रामपुकार यादव, अंचलाधिकारी कुंदन पांडेय, अंचल निरीक्षक निर्मल राय आदि सुरक्षा व्यवस्था के साथ भ्रमण करते रहे.
कब्रिस्तान में देर शाम तक हुआ ताजिये का पहलाम
फोटो है : फोटो संख्या 4 बीएएन 60, 61 व 62 कटोरिया व चांदन में मुहर्रम पर निकला ताजियाकटोरिया/चांदनकटोरिया व चांदन क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम टोले में मंगलवार को देर शाम कब्रिस्तानों में ताजिये का पहलाम हुआ़ इससे पहले तजिया जुलूस निकालकर नोजवानों ने खेलकुद का करतब दिखाते हुए इस पर्व को शान्ति पुर्वक ढंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement