प्रतिनिधि, बाराहाटअंग प्रदेश की धरोधर विश्व प्रसिद्ध मंदार परिभ्रमण को आने वाले लोगों को पुख्ता सुरक्षा देने की कवायद तेज हो गयी है. पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने हाल में ही मंदार पहुंच कर पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्वत और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर बल दिया गया था. इसके लिए मंत्री ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राज्य के वरीय अधिकारियों से भी बात की थी. इसके उपरांत सोमवार को बाराहाट थाना में अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष अजीत कुमार के बीच गहण मंत्रणा हुई. इस बीच राजस्व कर्मचारी आनंद मोहन सिंह ने पर्यटन थाना को बौंसी एवं बाराहाट द्वारा संयुक्त रूप से जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा की. जानकारी हो कि पर्यटन थाना के लिए क्षेत्र की सीमा में परबत्ता, कैथाटीकर, दुल्हनडी, देघरा, भतडीहा, काजीगढ़, महुआडीह, चनरपुरा, बसौनी आजाद नगर के आने की संभावना है. अधिकारी ने बताया की पर्यटन थाना को लेकर थाना सीमांकन के साथ-साथ थाना बनाने के लिए जमीन संबंधी सभी तथ्यों पर विचार किया जा रहा है.
मंदार पर खाकी के सहारे पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद तेज
प्रतिनिधि, बाराहाटअंग प्रदेश की धरोधर विश्व प्रसिद्ध मंदार परिभ्रमण को आने वाले लोगों को पुख्ता सुरक्षा देने की कवायद तेज हो गयी है. पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने हाल में ही मंदार पहुंच कर पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्वत और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर बल दिया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement