बांका/रजौन. बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार आयोजित बीएलओ की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा में रजौन के 143 बीएलओ ने भाग लिया.इस मूल्यांकन परीक्षा में रजौन प्रखंड के 161 में से 143 बीएलओ शामिल हुए. इस मूल्यांकन परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन व गतिविधि का पर्यवेक्षण रजौन बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अंतिमा कुमारी कर रही थी, जबकि इस दौरान जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार सहित कुल 143 बीएलओ उपस्थित थे. हालाकि पहली बार ऐसा हुआ की बीएलओ को परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा है . नामांकन को निकाला द्वितीय लिस्ट बांका/रजौन. स्थानीय डी एन सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2022-29 में नामांकन को लेकर द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है सोमवार से मेघा सूची में आनेवाले सभी छात्र-छात्रा नामांकन ले रहे है.मेधा सूची में आरक्षण के साथ साथ छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक योग्यता का ख्याल रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है