13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में डूबने से 14 वर्षीय छात्रा की मौत, गांव में मातम का माहौल

बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के हनुमत्ता गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा की कच्चे कुएं में डूबने से मौत हो गयी.

बौंसी. बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के हनुमत्ता गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा की कच्चे कुएं में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी श्रीकांत उर्फ श्री प्रसाद यादव की पुत्री सपना कुमारी खेतों में धान की फसल काट रही मजदूरों के लिए खाना और पानी लेकर गयी थी. बताया जाता है कि भोजन देने के बाद वह वापस घर की ओर आ रही थी तभी रास्ते में जेसीबी से खोदे गये एक कच्चे कुएं के पास वह शौच के लिए रुक गयी. आशंका जतायी जाती है कि पानी लेने के दरमियान उसका पांव फिसल गया और वह कच्चे कुएं में गिर गयी. करीब 20 फीट पानी वाले कुएं में डूबने से छात्रा की मौत हो गयी. काफी देर तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तब उसकी मां गीता देवी उसे ढूंढने निकली तो कुएं के पानी पर उसका तैरता हुआ चप्पल दिखाई दिया. घटना की सूचना मिलने पर छात्रा के चाचा चंद्रकिशोर, नंदकिशोर, चचेरे भाई अरविंद, सुमन, किरण देव, विजय सहित अन्य के द्वारा कुएं में कूद कर पानी के अंदर से शव को बाहर निकाला गया. परिजनों द्वारा छात्रा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा मामले की पड़ताल कर शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

परिवार में मचा है कोहराम

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि श्रीकांत यादव और गीता देवी की छोटी पुत्री झारखंड के ललमटिया नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा थी. छठ पर्व में वह घर आई थी. बुधवार को हुई घटना ने माता-पिता के साथ-साथ उसकी बड़ी बहन अर्चना, छोटे भाई छोटू को भी झकझोर कर रख दिया है. मालूम हो की मृत छात्रा के पिता ग्रामीण चिकित्सक हैं, जबकि मां आशा कार्यकर्ता है. छोटी पुत्री की पढ़ाई अच्छी थी. जिस पर माता-पिता को गर्व था. बहन के शव को देखकर बड़ी बहन और भाई दहाड़ मारकर रो रहे थे. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम के साथ-साथ ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता ने माता-पिता सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel