शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पहाड़ – शंभुगंज पथ के सोतीचक गांव के बहियार में बाइक छोड़कर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के बाइक में लटके थैली का जांच पड़ताल किया गया तो पुलिस को 14 लीटर देशी शराब मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर बाइक जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया. शंभुगंज थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उस पथ में एक बाइक सवार देशी शराब का खेप लेकर शंभुगंज की ओर जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ उक्त सड़क पर जांच पड़ताल करने भेजा. वहीं युवक पुलिस गाड़ी को देखते ही बाइक को सड़क पर छोड़ बहियार की तरफ भागने लगा. जहां पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने युवक को खदेड़ कर बहियार में पकड़ा. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के बड़ी धौवय गांव निवासी राजेश यादव पिता कैलाश यादव हैं. उन्होंने कहा कि बाइक को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

