बांका: सदर थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ले में डीएलएड की छात्रा शालिनी कुमारी (18वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह युवती का शव बंद कमरे से बरामद किया गया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है. युवती के आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक युवती का मूल घर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा है. वह पंकज कुमार मंडल व सीमा देवी की बड़ी पुत्री है, इसके अलावा उसकी एक बहन है जो पाचवीं कक्षा व एक भाई नवीं कक्षा में पथरा में ही रहकर पढ़ाई करता है. वह विगत एक वर्ष से विजयनगर स्थित अपने नाना गणेश साह के यहां रहकर पढ़ाई करती थी.
घर में नाना और नतनी ही रहते थे. शुक्रवार को युवती के नाना शिवरात्री की पूजा करने के लिए बासुकीनाथ चले गये थे, जब वह शनिवार की सुबह वापस लौटे तो मुख्य दरवाजा बंद था. आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया. आसपास के लोगों की मदद से घर के अंदर प्रवेश किया गया. कमरे में घूसते ही युवती फंदे से झुलती मिली, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, इधर आनन-फानन में लोगों ने सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की पुष्टि होने के बाद नाना सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी, इसके बाद माता-पिता व अन्य परिजन भी पहुंच गये. सदर थाना में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.