बांका : ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सुप्रसिद्ध मंदार पर्वत की तलहटी में लगनेवाला बौंसी मेले का मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ. राजकीय मेला होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से मेले को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मेला मंच से मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले के उदघाटन के लिए कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. मौके पर सासंद गिरीधारी यादव सहित जिले पांचों विधानसभा के विधायकों के मौजूद रहे.

उद्घाटन समारोह के दौरान अंग-बंग एवं संथाली लोक संस्कृति को रेखांकित करनेवाले सांस्कृतिक आयोजन में संथाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. खास यह भी कि कृषि मेले का मुख्य आकर्षण बंजर भूमि पर लेमनग्रास की खेती, मछली पालन के लिए वॉयोफ्लॉक्स विधि, भूमि संरक्षण विभाग का कंटूर वन, शुष्क बागवानी मिशन, जिले में उत्पादित बटन मशरूम, दुधारू पशुओं के लिए पशु चॉकलेट आदि की स्टॉल लगायी गयी है. साथ ही पूरे मेला परिसर में जल-जीवन-हरियाली योजना की थीम पर कई आकर्षक पेंटिंग की गयी है. इसके अलावा मेला परिसर में कई स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें ग्रामश्री मेला, व्यंजन मेला, कश्मीरी शॉल, फर्नीचर आदि शामिल हैं.