बांका : पछुआ हवा के साथ-साथ कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. जिससे बाजारों और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Advertisement
हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुरे लोग सर्द पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
बांका : पछुआ हवा के साथ-साथ कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. जिससे बाजारों और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को […]
सोमवार को भी कड़ाके की ठंड से लोग घरों में कैद रहे. बाजारों में रहने वाली रोजाना की चहल-पहल बेहद कम नजर आयी. यात्री बाहुल्य क्षेत्र और गली मोहल्लों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे. पूरा दिन सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे.
दोपहर के समय में सूर्य भगवान ने दर्शन दिये. लेकिन जारी पछुआ हवा के कारण सूर्य की गर्मी भी बेअसर रही. कनकनी व ठंड के कारण लोगों का दिनचर्या बदल गया है. खासकर स्कूल व दफ्तर आने-जाने वाले स्कूली बच्चे, अधिकारी व कर्मी खासे परेशान है.
साथ ही साथ वाहनों की आवाजाही में घोर परेशानी हो रही है. दिन भी सड़कों पर वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. उधर नगर प्रशासन के द्वारा ठंड को देखते हुये शहर के विभिन्न चौक चौराहों व यात्री पड़ाव पर अलाव की व्यवस्था करा दी गयी है.
नगर परिषद को मिले 52 कंबल
जिला प्रशासन के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डवार व प्रखंडस्तर पर पंचायतवार जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत नगर परिषद बांका को कुल 26 वार्डो के लिए दो-दो जरूरतमंदों के लिए कुल 52 कंबल व नगर पंचायत अमरपुर के 14 वार्डों के लिए तीन-तीन गरीबों के लिए कुल 42 कंबल आवंटित किये गये है. इसके अलावा अन्य सभी प्रखंड अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के तीन-तीन लोगों के लिए कंबल आवंटित किये गये है.
प्रखंडवार आवंटित कंबलों की संख्या
प्रखंड कंबलों की संख्या
बांका 48
अमरपुर 57
शंभुगंज 57
फुल्लीडुमर 33
बेलहर 54
कटोरिया 48
प्रखंड कंबलों की संख्या
चांदन 51
बौंसी 48
बाराहाट 45
धोरैया 60
रजौन 54
नप बांका व नपं अमरपुर सहित सभी प्रखंडों को कुल 649 कंबल आवंटित
जिले में विगत कई दिनों से जारी ठंड व कनकनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने गरीब व नि:सहाय लोगों के राहत के लिए कंबल की व्यवस्था करायी गयी है. एक आंकड़े के मुताबिक नगर परिषद बांका व नगर पंचायत अमरपुर सहित सभी प्रखंडों के कुल 649 कंबल आवंटित किये गये है.
इसको लेकर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने नगर प्रशासन समेत सभी बीडीओ को अविलंब क्षेत्र के गरीबों के बीच कंबल बांटने का निर्देश दिया. वहीं एसडीओ ने विगत दो जनवरी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बौंसी रेवले लाईन के समीप स्थानीय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. जिसमें सविया देवी, दुलो मुसहर, मोनी देवी, मूल्या देवी, कविया देवी, सुनिता मांझी, फुसनी देवी, रामू मांझी, लक्ष्मी देवी, लट्टु मांझी, पिंकी देवी, रिता देवी, पप्पू मांझी आदि के बीच कंबल बांटा गया.
कम नहीं हुई कनकनी खुले रहे प्रखंड के स्कूल
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में सर्दी के सितम को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से विद्यालय बंद रहने के बाद सोमवार को सभी विद्यालय खुल तो गया है, लेकिन पछुआ हवा से कनकनी अब भी जारी है. ऐसे में आदर्श मध्य विद्यालय वंशीपुर, मध्य विद्यालय धरमपुर कुर्मा, प्राथमिक कुर्माडीह, प्राथमिक विद्यालय लालमनिचक, आदर्श मध्य विद्यालय शंभुगंज आदि जगहों पर बच्चे ठंड में व्याकुल दिखे.
खासकर लालमनिचक विद्यालय में बच्चों की स्थिति ठीक नहीं थी. बच्चे थरथराते होठों से ककहरा रटने पर विवश हैं. इससे बच्चों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. वहीं विद्यालय प्रधान भी सर्दी से परेशान दिखे. विद्यालय प्रधान विमल झा ने बताया कि जिला के निर्देश का पालन कर रहे हैं.
नगर परिषद बांका व नगर पंचायत अमरपुर सहित जिले के सभी प्रखंडों को कंबल उपलब्ध करा दी गयी है. नगर प्रशासन व सभी बीडीओ को क्षेत्र के जरूरतमंदों को चिह्नित कर अविलंब कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया है. कई प्रखंडों में कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है.
मनोज कुमार चौधरी, एसडीओ, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement