बांका : बेलहर विधानसभा उप चुनाव के लिए राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव ने गुरुवार को नामांकन के लिए एनआर कटा लिया है. उन्होंने चुनाव आयोग के नियमानुसार दस हजार रुपये व संबंधित कागजात जमा कर पर्चा ले लिया है. साथ ही वे 30 सितंबर यानि नामांकन की अंतिम तिथि को अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
Advertisement
रामदेव यादव ने बेलहर उपचुनाव के लिए कटाया एनआर, जदयू से लालधारी के नाम की है चर्चा
बांका : बेलहर विधानसभा उप चुनाव के लिए राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव ने गुरुवार को नामांकन के लिए एनआर कटा लिया है. उन्होंने चुनाव आयोग के नियमानुसार दस हजार रुपये व संबंधित कागजात जमा कर पर्चा ले लिया है. साथ ही वे 30 सितंबर यानि नामांकन की अंतिम तिथि को अपना पर्चा दाखिल […]
इससे पहले अमृत तांती ने एनआर कटाया है. यानि अब तक दो संभावित प्रत्याशियों ने मैदान में उतरने के लिए पर्चा कटा लिया है. वहीं दिन के साथ बेलहर उप चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है. 30 सितंबर को एक साथ कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. जिसमें राजद के अलावा एनडीए घटक दल जदयू प्रमुख रुप से शामिल है.
जदयू से लालधारी को टिकट की है चर्चा
जदयू से सासंद गिरिधारी यादव के भाई लालधारी यादव को टिकट मिलने की चर्चा है. जदयू के विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि लालाधरी यादव को गुरुवार दो बजे ही टिकट मिल गया है. वे शुक्रवार बांका व बेलहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
साथ ही 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही नामांकन के उपरांत वीर कुंवर सिंह मैदान में एक सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
वहीं बेलहर से लालधारी को टिकट मिलने के बाद यहां कांटे की टक्कर का माहौल तैयार हो गया है. लालधारी यादव के पीछे गिरिधारी यादव का चेहरा रहेगा. लिहाजा, एक तौर पर गिरिधारी यादव ही चुनाव प्रचार को लीड कर सकते हैं. ज्ञात हो कि गिरिधारी यादव बेलहर से दो बार विधायक रह चुके हैं. उनके सांसद बनने के बाद ही यह सीट रिक्त हुआ था. हालांकि, जदयू की ओर से अबतक टिकट को लेकर अाधिकारिक घोषणा होना अभी शेष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement