11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े पुरानी बस स्टैंड पर युवक से 2.50 लाख की लूट

बांका : सदर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पुरानी बस स्टैंड समीप से दो लाख 50 हजार नगदी की लूट हो गयी है. यह घटना सोमवार को दोपहर बाद की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक ग्राहक महेंद्र टॉकीज के समीप एसबीआई मुख्य शाखा से नकदी निकासी कर वापस अपने घर […]

बांका : सदर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पुरानी बस स्टैंड समीप से दो लाख 50 हजार नगदी की लूट हो गयी है. यह घटना सोमवार को दोपहर बाद की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक ग्राहक महेंद्र टॉकीज के समीप एसबीआई मुख्य शाखा से नकदी निकासी कर वापस अपने घर

मुकेश कुमार धोरैया धनकुंड थाना क्षेत्र के मकैता गांव जा रहा था. जैसे ही वह पुरानी बस स्टैंड के समीप पहुंचा, पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने ग्राहक के हाथ में मौजूद नगदी से भरा झोला झपट कर भाग गया. बताया जाता है कि बाइक की गति काफी अधिक थी. राशि लूट कर वह सीधे ढाकामोड़ सड़क की ओर निकल पड़ा. वहीं नगदी लूटने के बाद पीड़ित काफी परेशान था.
वह वहीं बेसुध होकर रोने लगा. वहीं इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस भी पहुंची. परंतु अपराधी तब तक काफी दूर निकल चुके थे. पुलिस ने अगल-बगल दुकानों में लगे सीसीटीवी फूटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की. परंतु अबतक कोई सुराग सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर दिनदाहाड़े लूट की वारदात से शहरवासी काफी भयभीत हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन पर उंगली भी उठा रहे हैं.
बताया जाता है कि अपराधी बैंक से ही ग्राहक की रेकी कर रहा था. जैसे ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से ग्राहक निकलकर बस स्टैंड के समीप पहुंचा वैसे ही अपराधी उचित समय भांप कर राशि झपटकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मुकेश मुख्य शाखा से लोन पर लिये रुपये को निकाल कर घर जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें