बांका : शराब अधीनियम को आम के साथ वर्दीधारी भी कलंकित करने में जुट गये हैं. ताजा मामला कोर्ट परिसर से जुड़ा है. बुधवार को नशे में धुत होकर हुड़दंग मचा रहे सैप जवान सत्यदेव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Advertisement
कोर्ट परिसर में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे सैप जवान गिरफ्तार
बांका : शराब अधीनियम को आम के साथ वर्दीधारी भी कलंकित करने में जुट गये हैं. ताजा मामला कोर्ट परिसर से जुड़ा है. बुधवार को नशे में धुत होकर हुड़दंग मचा रहे सैप जवान सत्यदेव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक जेल में तैनात सैप जवान सत्यदेव की ड्यूटि कोर्ट […]
जानकारी के मुताबिक जेल में तैनात सैप जवान सत्यदेव की ड्यूटि कोर्ट परिसर में लगी हुयी थी. इस दौरान वह शराब के नशे में था. साथ ही विपरीत वातावरण भी तैयार कर रहा था. जब सैप प्रभारी महेश्वर सिंह निरीक्षण के लिए गये तो संबंधित सैप जवान के मुंह से शराब की बदबू आयी.
पूछताछ के क्रम में शराबी सैप अपने प्रभारी से ही बक-झक करने लगे. इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी गयी. थाना पुलिस ने शराबी सैप को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सैप प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी. इससे पहले सैप जवान का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुयी. वहीं इसके बाद सैप जवान को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement