बांका : सदर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव से गत 16 जून को गायब हुई एक युवती को बांका पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया. इसको लेकर नाबालिग के पिता उमेश राय ने सदर थाना में एक आवेदन देकर शादी के नियम से गांव के ही एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
दर्ज आवेदन में उमेश राय ने कहा था कि गांव के ही ध्रुप राय के पुत्र रामानंद कुमार मंडल शादी के नियम से पुत्री का अपहरण कर लिया है. जिसकी बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी थी.
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. दर्ज बयान में नाबालिग ने कहा कि वो अपने प्रेमी सह पति के साथ रहना चाहती है. जिस पर न्यायालय ने दोनों को साथ रहने का निर्देश जारी किया.
मच्छरों से हो रही परेशानी
बांका. शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. स्थिति यह है कि शाम होते ही लोगों का खुले में बैठना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण बच्चों को पढ़ने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नप बांका की ओर से भी मच्छरों से निजात दिलाने के लिए कोई विशेष पहल नहीं हो रही है. लोगों ने शहर के नालों की सफाई के साथ-साथ शहर में फॉगिंग व डीडीटी छिड़काव करने की मांग की है.