21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर दो ऑटो व एक ट्रैक्टर पलटने से तीन की मौत, दर्जनभर लोग जख्मी

बौंसी : थाना क्षेत्र के दो विभिन्न मार्गों पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाजपुर बलुआतरी पथ पर ट्रैक्टर घुमाने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चिरैया बहियार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चालक इंजन के नीचे […]

बौंसी : थाना क्षेत्र के दो विभिन्न मार्गों पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाजपुर बलुआतरी पथ पर ट्रैक्टर घुमाने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चिरैया बहियार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चालक इंजन के नीचे दब गया, जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचते चालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चाकय गांव निवासी पेरू यादव का 20 वर्षीय पुत्र छोटू यादव मार्ग में हो रहे श्री साईं कंस्ट्रक्शन के पुल निर्माण के लिए बोल्डर लेकर आ रहा था. निर्माणाधीनA स्थल पर बोल्डर गिराकर वापस वाहन घुमाकर दोबारा जाना चाह रहा था.

इसी बीच ट्रैक्टर सड़क के किनारे उलट गयी, जिससे चालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पंजवारा व बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. हालांकि इस बीच सैकड़ों की संख्या में नीमा, नगरी, बाजपुर, बलुआतरी, चाकय सहित आधे दर्जन गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बौंसी थाना लायी जहां से पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.
वहीं, दूसरी घटना में बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग के सांझोतरी गांव समीप ऑटो पर सवार एक ही परिवार और रिश्ते के लोग बासुकीनाथ जा रहे थे. तेज रफ्तार ऑटो चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया, जिसके बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गयी.
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना एंबुलेंस चालक को देने के बाद सभी जख्मियों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए तीन मरीजों को भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन गंभीर रूप से जख्मी इटहरी गांव निवासी स्व. रामफल की 60 वर्षीय पत्नी शारदा देवी की मौत हो गयी.
जबकि घटना में बांका के रैनिया गांव निवासी महेंद्र सिंह की 65 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी, बौंसी थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी अनूप लाल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी झारी देवी, विनोद सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, 12 वर्षीय पुत्र राजा, 8 वर्षीय पुत्र छोटू और इसी गांव के कैलाश सिंह की 68 वर्षीय पत्नी भी घायल हो गयी है. चांदनी देवी और झारी देवी को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें