बांका : लोस चुनाव नामांकन के बाद यहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार चुनावी सभा जारी है. कई दिग्गज बांका पहुंचे. मंगलवार को चुनावी सभा व रैली का अंतिम दिन है. अब तक हुई चुनावी सभा में एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कई दिग्गज नेताओं ने सभा को संबोधित किया.
Advertisement
बांका में स्टार प्रचारकों की रही धूम, भीड़ भी जुटी
बांका : लोस चुनाव नामांकन के बाद यहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार चुनावी सभा जारी है. कई दिग्गज बांका पहुंचे. मंगलवार को चुनावी सभा व रैली का अंतिम दिन है. अब तक हुई चुनावी सभा में एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कई दिग्गज नेताओं ने सभा को संबोधित […]
इसमें अधिकतर चुनावी सभा महागठबंधन के प्रत्याशी की रही. जबकि दूसरे स्थान पर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा हुई. इस दौरान एनडीए की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री रामनारायण मंडल के अलावा कई सांसद, एमएलसी व विधायक ने प्रचार किया.
जबकि महागठबंधन की ओर से प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता सहित कई दिग्गज नेता बांका पहुंचकर प्रत्याशी के पक्ष में हुंकार भरी. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी के पक्ष में उनकी दोनों पुत्री मानसी व अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह, पूर्व मंत्री रेणू कुशवाहा के अलावा झामुमो प्रत्याशी राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव सहित अन्य प्रत्याशियों की भी सभा व रैली हुई.
नामांकन के बाद से ही सभी स्टार प्रचारकों ने यहां के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया. पूरे संसदीय क्षेत्र में रोड-शो, बाइक जुलूस आदि की भी भरमार रही. मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी एनडीए की ओर से कई चुनावी सभा होनी है. वहीं महागठबंधन की ओर से शाहकुंड में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की सभा होगी.
चुनावी सभा, बैठक व रैली का आंकड़ा
एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव की चुनावी सभा 8, बैठक 4, रैली एक
महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव की चुनावी सभा 10, रैली एक
निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी की चुनावी सभा एक, रैली तीन
झामुमो प्रत्याशी राजकिशोर यादव की रैली एक
निर्दलीय प्रत्याशी एमपी यादव की रैली एक
वाहन अनुमति में एनडीए सबसे आगे
लोस चुनाव को लेकर वाहन अनुमति के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है. जहां से अब तक सर्वाधिक 110 वाहन एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव को अनुमति मिली है.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी को 82 वाहन, महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 71 वाहन व झामुमो प्रत्याशी राजकिशोर यादव को 14 वाहन से चुनाव प्रचार के लिए अनुमति मिली है. इसके अलावा वाहन अनुमति में अन्य प्रत्याशी इकाई से पार नहीं कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement