30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पारामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात

बांका : बांका जिला में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी चुनाव कार्य में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है. इधर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दिन पुलिस का एक दल घोड़े पर सवार होकर गश्ती करेगा. यह […]

बांका : बांका जिला में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी चुनाव कार्य में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है. इधर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दिन पुलिस का एक दल घोड़े पर सवार होकर गश्ती करेगा. यह दस्ता पहाड़, जंगल में नक्सली व अन्य अपराधिक तत्व पर अपनी नजर रखेगा. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को भी बाहर से बुलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक तीन एएसपी अभियान, पांच डीएसपी व पांच इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी की प्रतिनियुक्ति यहां की गयी है, जो जल्द ही यहां पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र खास सुरक्षा दिया जायेगा. अलबत्ता, अभी से लाल घेरे के मतदान केन्द्रों की निगेहबानी शुरु हो गयी है.
व्यय प्रेक्षक ने हेल्पलाईन सह नियंत्रण कोषांग का किया निरीक्षण .व्यय प्रेक्षक संजीत मी0 नायर के द्वारा मंगलवार को हेल्पलाईन सह नियंत्रण कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने कोषांग में प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली और मौके पर शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर हेल्पलाईन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह आईसीडीएस पदाधिकारी रीफत अंसारी आदि उपस्थित थे.
अर्द्धसैनिक बलों को भी चुनाव कार्य में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को भी बाहर से बुलाया जा रहा
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस की नियमित कार्रवाई भी चल रही है. मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी. सभी केन्द्र पर पैरामिलिट्री की टीम तैनात रहेगी.
स्वपना मेश्राम, एसपी बांका
पांचों विधानसभा में बनाया डिस्पैच स्थल
मतदान दल को विधानसभा मुख्यालय के डिस्पैच स्थल से किया जायेगा रवाना
आरएमके से पोलिंग पार्टी प्राप्त करेंगे इवीएम व वीवीपैट
बांका . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय में डिस्पैच स्थल का चयन किया गया है. सभी पांचों विधानसभा में बने डिस्पैट सेंटर से मतदान दल को चुनाव से एक दिन पूर्व रवाना किया जायेगा.
पोलिंग पार्टी को यहां से मतदान सूची, पेपर, प्रोजाइडिंग ऑफिसर के लिए डायरी, कलम सहित अन्य सामग्री यहीं से मिलेगी. डीएम ने सभी बीडीओ को उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रोजाइडिंग ऑफिसर व मतदान कर्मी विधानसभा के मुख्यालय प्रखंड में 16 अप्रैल को ही रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके बाद फाइनल नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा.
डीएम ने डिस्पैच स्थान पर शौचालय, चापाकल, शेड, विद्युत सहित अन्य मूलभूत सुविधा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. वहीं विधानसभा से मतदान दल रवाना होने के बाद आरएमके से इवीएम, वीवीपैट सहित अन्य उपकरण वितरित किया जायेगा. इसके लिए आरमके में रख-रखाव की पूरी व्यवस्था पीछले कई दिनों से जारी है.
मतदान कर्मियों के खाते में राशि भुगतान की तैयारी
लोकसभा चुनाव में कार्यरत मतदान कर्मियों की पारिश्रमिक राशि अविलंब भुगतान की भी तैयारी है. बताया जा रहा है कि सभी मतदान कर्मियों को तयसुदा राशि सीधे खाते में भेज दी जायेगी. हालांकि, अबतक अंतिम फैसला होना बाकी. परंतु इस बिंदु पर गंभीरता पूर्वक तैयारी जारी है.
चुनाव में जमुई से 1600 मतदान कर्मी करेंगे सहयोग
मतदान कर्मी की कमी से जूझ रहा निवार्चन का कार्मिक कोषांग के लिए राहत की खबर है. जमुई से 1600 मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की हरी झंडी मिल गयी है. इसमें पी थ्री 1000 व पी टू 600 है. इसका डाटा बेस तैयार कर लिया गया है. जबकि वेबकास्टिंग के लिए जिला के कार्यपालक सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
भलजोर, दर्दमारा व पंजवारा में तीन तीन सीसीटीवी कैमरे
सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपराधी व माफिया पर पैनी नजर रखने के लिए उच्च झमता का सीसीटीवी कैमरा झारखंड सीमा के बौंसी भलजोर, दर्दमारा व पंजवारा में लगा दिया गया है. इसके अलावा इंग्शिलमोड़, अमरपुर बस स्टेंड और भेड़ामोड़ में यही सीसीटीवी कैमरा एक-दो दिन के अंदर लगा दिया जायेगा. वहीं यह सीसीटीवी कैमरा रात में भी सही ढंग से काम करेगा. वहीं इसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी करेंगे.
स्क्रीनिंग कमेटी करेगी असत्यापित आर्म्स का लाइसेंस रद्द
जिला के सभी थाना में आर्म्स सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. अब तक महज 50 फीसदी हथियार सत्यापित कर जमा लिये गये हैं. वहीं इस बाबत जिला प्रशासन ने एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी है. यह स्क्रीनिंग कमेटी असत्यापित आर्म्स मालिक को नोटिस करने के साथ लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करेगी. स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रुप में डीएम व एसपी भी रहेंगे.
19 लाख से अधिक नकदी के साथ जब्त हुए 11 आर्म्स
लोकसभा चुनाव को ले सड़क पर पुलिस की काफी गहरी नजर है. पुलिस की तत्परता से लगातार सफलता भी मिल रही है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 लाख से अधिक नकद राशि जब्त की है. 11 आर्म्स व 39 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं इस दौरान 20 किलो गांजा व 3555 लीटर शराब बरामद किया है. लगभग 700 लीटर शराब को नष्ट किया जा चुका है. बुधवार को फिर से बची शराब को नष्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें