बांका : लोकसभा चुनाव में मतों के खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए गठित सर्विलांस टीम ने मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ चौंक पर जांच के दौरान एक व्यक्ति को 4 लाख 84 हजार 420 नगद रुपये के साथ पकड़ा. पकड़ाया व्यक्ति अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव निवासी मो कमल है.
Advertisement
एसएसटी ने पांच लाख रुपये के साथ एक को पकड़ा, राशि जब्त
बांका : लोकसभा चुनाव में मतों के खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए गठित सर्विलांस टीम ने मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ चौंक पर जांच के दौरान एक व्यक्ति को 4 लाख 84 हजार 420 नगद रुपये के साथ पकड़ा. पकड़ाया व्यक्ति अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव निवासी मो कमल […]
जो अपनी बाईक पर सवार होकर बांका से दौना को जा रहा था. तभी एसएसटी के कमलेश कुमार मौर्य, एएसआई आशुतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित अन्य पुलिस बलों ने रोककर तलाशी ली.
जब्त राशि को एसएसटी की टीम ने जिला कोषागार में जमा कर दिया है और पकड़ाये व्यक्ति को तत्काल छोड़ दिया. ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक व्यक्ति नगद अधिकतम 50 हजार की राशि ही अपने साथ ले जा सकता है.
इससे अधिक नगद राशि ले जाने पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि 50 हजार से अधिक नगद राशि ले जा रहे व्यक्तियों के राशि जब्त कर लिया जाय, और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाये, उनके द्वारा ही रुपये का हिसाब किताब लिया जायेगा, कि उक्त राशि कहां से आयी और किस काम के लिए यह राशि ले जाया जा रहा था. रुपये का हिसाब सही मिलने पर उक्त व्यक्ति को राशि नियमानुसार लौटा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement