बांका : सदर थाना क्षेत्र की दुधारी पंचायत के बिसहरा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने बीमार बेटे के सदमे में आकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के भतीजा प्रभात कुमार के अनुसार उनके बड़े पिताजी नुनेश्वर यादव विगत कुछ माह से तनाव में थे. तनाव का कारण उनके सबसे बड़े पुत्र रमेश कुमार का ब्लड कैंसर से पीड़ित होना था.
जिस दिन से उन्हें अपने पुत्र को ब्लड कैंसर होने की बात चिकित्सक ने बतायी थी उसी दिन से वे काफी चिंतित व उदास रहते थे. बरारी पुल पर से बरामद बिसहरा गांव निवासी नुनेश्वर यादव के कपड़े से बरामद सुसाइड नोट को जैसे ही परिजनों ने पढ़ा तो वो दंग रह गये. सुसाइड नोट में नुनेश्वर ने लिखा था कि बेटा अब हम इस दुनिया में नहीं रहे, मेरी चिंता मत करना.