17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका लोकसभा क्षेत्र से ही लड़ूंगी 2019 का चुनाव

संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद किसी में नहीं रहे पशोपेश, संगठन में रहकर भी लड़ा जा सकता है चुनाव शीर्ष नेतृत्व को पता है कौन कितनी गहराई में. पूर्व सांसद ने बांका में सिंचाई समस्या को बताया गंभीर, मंत्रालय से अविलंब समाधान का मिला आश्वासन बांका : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने राजनीतिक […]

संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद किसी में नहीं रहे पशोपेश, संगठन में रहकर भी लड़ा जा सकता है चुनाव

शीर्ष नेतृत्व को पता है कौन कितनी गहराई में. पूर्व सांसद ने बांका में सिंचाई समस्या को बताया गंभीर, मंत्रालय से अविलंब समाधान का मिला आश्वासन
बांका : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा खूब जोर पकड़ रही थी कि अब पूर्व सांसद पुतुल कुमारी बांका से चुनाव नहीं लड़ेंगी, वे केवल संगठन की जिम्मेदारी ही संभालेंगी. गुरुवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वे हर हाल में बांका लोकसभा से आगामी 2019 का चुनाव लड़ेंगी. संगठन की जिम्मेदारी मिलने पर किसी में चुनाव लड़ने से संबंधित पशोपेश नहीं होनी चाहिए. शीर्ष नेतृत्व को पता है कौन कितनी गहराई में है. प्रदेश उपाध्यक्ष परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में रहकर लोगों से मिल रही हैं. जनता की समस्याओं को लेकर भी वे विभिन्न मंत्रालयों में जाती रहती हैं. मौजूदा समय में सिंचाई की समस्या गंभीर है. कई बिंदुओं को इंगित करते हुए जल संसाधन व पथ निर्माण मंत्रालय को मांग पत्र सौंपा गया है. पुराने केनाल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें पूरी तरह पक्कीकरण कार्य होगा. उनकी कोशिश है कि हर खेत को पानी मुहैया हो. उन्होंने कहा कि बांका जिला में दर्जन भर डैम व अनगिनत जलाशय हैं,
पर गाद की समस्या सभी में विद्यमान है. लिहाजा, गाद निकालने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस जिले को चिन्हित कराने की कोशिश है. क्षतिग्रस्त बांध, चेकडैम व डैम को भी दुरुस्त कराने की पहल की जा रही है. विभाग से इस बाबत आश्वासन भी प्राप्त हुआ है. मौके पर जिलाध्यक्ष विकास सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रद्युम्न, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलम सिंह, निप्पू पांडे, नीलम सिंह, मृगेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
वहीं इससे पहले पूर्व सांसद का डोकानियां धर्मशाला में स्वागत किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सभी ने बधाई दी. पूर्व सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन मजबूती पर अपनी बात रखी. साथ ही आगामी लोकसभा में एनडीए को 40 सीट पर जीत मिलने का दावा किया. अभिनंदन समारोह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ. इस मौके पर पूर्व विधायक गणेश पासवान, अनिल सिंह, जयशंकर चौधरी, गणेश गुंजन झा, रौशन पासवान, मृत्युंज शर्मा, ब्रजकिशोर सिंह, श्री शर्मा, अमर मिला, नईम खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
15 लाख रुपये की लागत से मंदार में बनेगा सफा धर्मशाला
मंदार महोत्सव में सफा धर्मावलंबियों की अद्भुत झलक मिलती है. अबतक सफाइयों के लिए वहां कोई व्यापक सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. इस बाबत पर्यटन विभाग को लिखित मांग की गयी थी. इसके बाद सूबे के पर्यटन मंत्री ने 15 लाख की लागत से सफा के लिए धर्मशाला निर्माण की स्वीकृति दी है. इसमें सफा के रहने व उनके पूजा-पाठ से लेकर शौचालय की उत्तम व्यवस्था की जायेगी.
घुसपैठियों का हो सर्वेक्षण
पुतुल कुमार ने विगत दिनों असाम में हुए मतदाता सर्वेक्षण के बाद 40 लाख लोगों का नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं होने पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि बंगलादेश सहित अन्य पड़ोसी देशों से बांका सहित बिहार में भी घुसपैठिये के छुपे रहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में सतही जांच जरूरी है.
राजेंद्र नगर इंटरसिटी में एक एसी व दो स्लीपर क्लास की बोगी की मांग
पूर्व सांसद ने कहा कि रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा से राजेंद्र नगर बांका इंटरसीटी में एक द्वितीय श्रेणी की एसी व दो अतिरिक्त कोच की मांग की है. साथ ही बांका-सुल्तानगंज रेल परियोजना के कार्य में गति लाने से संबंधित पत्र भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें