बांकाः बाल विकास परियोजना द्वारा जिले के नगर पंचायत में चलाये जा रहे, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है. यह सिलसिला एक माह से चल रहा है, इससे केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गयी है.
सरकार द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया गया है, बच्चे पहुंच कर शिक्षा से जुड़ सकें. बावजूद इसके पदाधिकारियों की उदासीनता से यह योजना वर्तमान समय पर धरातल पर नहीं उतर पा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएफसी द्वारा आवंटन के बावजूद खाद्यान्न की आपूर्ति परियोजना को नहीं किया गया है. रैनिया जोगडीहा एवं लखनौड़ी पंचायत के केंद्र संख्या 112, 114 सहित प्राय: सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि केंद्रों पर सेविका द्वारा बच्चों को शिक्षा सही ढंग से नहीं दी जाती है, समयानुसार केंद्र का संचालन नहीं होता है.
इस संबंध में क्षेत्र के सुपरवाइजर पूनम कुमारी से पूछताछ के लिए बार-बार संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल बंद मिला. इस संबंध में सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि एसएफसी द्वारा करीब एक माह से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस कारण पोषाहार नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र अगर समय से नहीं चलाया जाता है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.