बेलहर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक साइकिल तथा एक टोटो से 100 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. इस संबंध में पुअनि कमलेश कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि दिवा गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि साइकिल से एक व्यक्ति शराब लेकर हथिया कॉलोनी से संग्रामपुर की ओर जा रहा है. सूचना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए जब रत्तोचक्र गांव के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति को साइकिल में झोला टांगे हुए जाते हुए देखा, जो पुलिस को देखकर साइकिल छोड़कर मौके से भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. जिसे अपना नाम खोटा गांव निवासी रामजी कुमार बताया. जब उसके साइकिल में टंगा झोले कि तलाशी ली गयी तो उसके झोले से 14 पॉलिथीन में बांधा एक-एक लीटर का देसी महुआ शराब पाया गया. जिसे जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना आने लगे. इसी क्रम में एक और सूचना मिली कि सौताडीह गांव होते हुए एक ब्लू रंग की टोटो से शराब लेकर बेलहर की ओर जा रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए जब सौताडीह गोवाचक के बीच पुल के पास पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी को देखकर टोटो पर सवार दो व्यक्ति भागने लगा. जिसे पीछा कर पकड़ा गया तो उक्त व्यक्ति कदवारा गांव का लालू भगत एवं अमाटांड गांव का विपिन बेसरा था. दोनों के सामने जब टोटो की तलाशी ली गयी तो टोटो पर दो बोरे में बंधा हुआ एक में 36 पॉलिथीन में बंधा तथा एक में 50 पॉलिथीन में बंधा हुआ देसी महुआ शराब पाया गया. कुल 86 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त कर थाना लायी गयी. इसके बाद तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

