10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलिहान में आग लगने से तीन किसानों के 10 बीघा धान जलकर बर्बाद

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलारी गांव में धान के पुंज में आग लगने से करीब ढाई लाख का धान जलकर बर्बाद हो गया

शंभुगंज

. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलारी गांव में धान के पुंज में आग लगने से करीब ढाई लाख का धान जलकर बर्बाद हो गया. शोर पर दौड़े ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के अनुसार बेलारी गांव में तीन किसानों ने खेती करने के लिए वटेया लगा दिया था. जहां सुभाष चंद्र झा के जमीन को श्याम मांझी, सिंटू झा की जमीन पर तेतर दास और सुधांशु झा उर्फ मोती झा की जमीन को रूपन यादव खेती कर रहे थे. इसी दौरान तीनों की कुल 10 बीघा से ज्यादा की धान काटकर तैयारी करने के पूर्व खलिहान पर लाकर रखा था. इसी दौरान शनिवार की सुबह में खलिहान पर रखे तीन किसानों के धान पुंज में अज्ञात तरीके से आग लग गयी और सभी धान जलकर राख हो गय. बताया जा रहा है कि तीनों किसानों के खेत आबाद कर रहे श्याम मांझी, तीतर दास और रूपन यादव ने घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को दे दी है. पीड़ित श्याम मांझी, रूपन यादव और तेतर दास ने बताया की महाजन से कर्ज लेकर उन्होंने धान की खेती की थी, लेकिन आग ने उनके सारे मंसुबे पर पानी फेर दिया. वहीं अंचलाधिकारी जुगनू रानी ने बताया कि धान पुंज जलने की सूचना मिली हैं. हल्का कर्मचारी को जांच के लिये घटना स्थल पर भेज दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel