ओबरा. एनएच 139 पर खरांटी गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान चेंगा बिगहा गांव निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि रॉकी की पत्नी की तबीयत खराब थी. ओबरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. वह अपने पिता लक्ष्मण पासवान को लाने के लिए बाइक से गांव जा रहा था. खरांटी गांव के समीप सड़क पर रहे ब्रेकर पार करने के दौरान उबाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसके बाद गंभीर हालत में डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि वहां से भी उसे जमुहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इधऱ घटना की जानकारी मिलते ही स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम प्रकाश सिंह, कामता प्रसाद, कुमुद रंजन आदि ने पहुंचकर युवक का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

