औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के आजाद नगर मुहल्ले में सड़क पार करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस कर जख्मी हो गया है. जख्मी युवक की पहचान उक्त मुहल्ले निवासी मो सैफ के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सैफ अपने मुहल्ले में सड़क पार कर रहा था. सड़क किनारे एक विद्युत पोल खड़ा था. उसी जगह पर करेंट का प्रवाह हो रहा था, जिसकी जानकारी सैफ को नहीं थी. पार करते समय अचानक करेंट की चपेट में आकर झुलस गया. फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

