दाउदनगर/औरंगाबाद. दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई गांव में संदिग्ध हालात में एक 25 वर्षीया महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी रवि प्रकाश की पत्नी निशु कुमारी के रूप में हुई है. घटना रविवार की रात की है. सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान निशु के पिता अरई गांव निवासी गोपाल मौआर ने बताया कि वर्ष 2021 में सात दिसंबर को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से बिरई गांव निवासी रामलखन शर्मा के पुत्र रवि प्रकाश से शादी करायी थी. शादी के दौरान ससुराल वालों ने दहेज स्वरूप जो भी मांग की थी, उसे पूरा किया गया था. इसके बावजूद शादी के कुछ दिनों बाद से ही निशु को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. कई बार निशु ने ससुराल वालों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों की जानकारी अपने मायके वालों को भी दी थी. सामाजिक परिस्थितियों और रिश्ते को बचाये रखने के उद्देश्य से ससुराल वालों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की थी. अचानक कुछ लोगों द्वारा रविवार की रात करीब नौ बजे फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि निशु की मौत हो गयी है. ससुराल वालों द्वारा बताया गया कि निशु ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना कि सूचना पर जब मायके वाले बिरई गांव पहुंचे, तो देखा कि निशु का शव पंखे से झूल रहा है और ससुराल के सभी लोग फरार हैं. मायके वालों का आरोप है कि दहेज की डिमांड पूरी न करने पर निशु की ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दी गयी है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया. मायके वालों का कहना है कि निशु मानसिक रूप से बहुत मजबूत थी. वह कभी आत्मघाती कदम नहीं उठा सकती थी. इसके बाद घटना की सूचना दाउदनगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वैसे घटना से संबंधित मृतका के पिता गोपाल मौआर ने दाउदनगर थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया है, जिसमें पति रवि प्रकाश समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन में दहेज की डिमांड पूरी न करने पर हत्या करने की बात बतायी गयी है. मृतका के पिता ने ससुर राम लखन शर्मा, पति रवि प्रकाश, सास व भसुर को नामजद आरोपित बनाया है और दाउदनगर थाने से न्याय की गुहार लगायी है. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. मायके वालों द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है