प्रतिनिधि, रफीगंज रफीगंज प्रखंड के कियाखाप गांव के समीप बाइक से गिरकर एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के डढ़वा गांव निवासी देवविलाश यादव की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रीता देवी छठ पूजा में देव गयी थी. जहां से वह अपनी गोतनी के भाई रणविजय यादव के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी.तभी रफीगंज –शिवगंज पथ में कियाखाप गांव के समीप सड़क पर बने ठोकर पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और पीछे बैठी रीता गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. कुछ लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अरविंद केसरी ने प्राथमिक उपचार शुरू ही किया था कि उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अंचलधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

