औरंगाबाद में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया रोड शो, लोगों ने बरसाये फूल
एनडीए को समर्थन देने का किया आह्वानराहुल पर रेखा ने साधा निशाना, कहा-क्या वह भगवान है
प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.
राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के लिए रोड शो किया. दोपहर ढाई बजे के करीब दिल्ली की सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया. करमा रोड से ही मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू हुआ. करमा मोड़ होते हुए रमेश चौक और फिर धर्मशाला चौक यानी लगभग साढ़े तीन किलोमीटर तक उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में उत्साह दिखा. जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. रथ पर रेखा गुप्ता के अलावे औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणी, राजद से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुरेश मेहता सवार थे. सिंह कोठी के समीप भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. जेसीबी से फूल बरसाये गये. वैसे पूरे रोड शो में जगह-जगह सीएम का स्वागत किया गया. धर्मशाला के समीप रोड शो का समापन हुआ. मौके पर महिला मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, जुलेखा खातून, स्वीटी गुप्ता, पूजा सिंह, उषा देवी, गुड़िया सिंह, सुमन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, मितेंद्र सिंह, अनिल ओड़िया, उज्जवल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जो संविधान को कागज समझते हैं, उनको कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है.औरंगाबाद पहुंची दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोप की बात पर कहा कि क्या वह भगवान है, उसकी बात जनता क्यों मानें, वह कौन होते हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक नंबर का मक्कार है, जो 65 साल तक शासन किया. जब तक आधार कार्ड और वोटर कार्ड से वोट डाला जाता था, तब तक कांग्रेस जीतती थी. जब से चुनाव आयोग ने कार्ड से वोट डालना शुरू किया, तो उनका जितना खत्म हो गया. यही सच्चाई है. जब तक शासन में रहे बूथ कैप्चरिंग और देश में इमरजेंसी लगायी. जो लोग संविधान को कागज समझते हैं और पैकेट में रख कर चलते हैं, उनको कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है.
औरंगाबाद का विकास ही हमारा एकमात्र उद्देश्य : त्रिविक्रमऔरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि औरंगाबाद का विकास ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. भगवान भास्कर के आशीर्वाद से जो जनसमर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि जनता एनडीए को दिलोजान से चाहती है. युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों के खेत में पानी, गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ सहित समाज के हर तबके के लोगों को सम्मान दिलाना हमारा मुख्य मकसद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

