दो थानों के बीच झूलते रहा मामला प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज-बराही पथ में बौर व दनई गांव के बीच एक तेज रफ्तार टोटो ब्रेकर पार करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत मासूम की पहचान भताड़ी गांव के लालू यादव के एक वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि दुर्घटना के दौरान बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पौथु थाना क्षेत्र के भताड़ी गांव से लालू यादव की पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ टोटो पर सवार होकर रफीगंज जा रही थी. टोटो पर और भी कुछ लोग सवार थे. विशुनपुर गांव के समीप सड़क पर बने ठोकर को पार करते ही टोटो अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद टोटो पलट गया. ऑटो सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आयीं, लेकिन मां की गोद में बैठा बच्चा गिरकर गंभीर घायल हो गया. इधर, जानकारी मिली कि डॉक्टरों के मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन शव को घर ले गये. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि पौथु थाना क्षेत्र का मामला है. पौथु थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि घटना स्थल रफीगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. यानी कि दो थानों के बीच मामला झूलते रहा. ज्ञात हो कि सड़क पर बनाये गये ठोकर जानलेवा साबित हो रहे हैं. दो दिन पूर्व रफीगंज थाना क्षेत्र में ठोकर की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को देव से छठ पूजा में शामिल होकर उपहारा थाना क्षेत्र के डढ़वा गांव निवासी देवविलाश यादव की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी बाइक से गिर गयी थी, जिससे उसकी जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

