ePaper

आज भगवान सूर्य का मनेगा जन्मोत्सव, सज-धजकर सूर्य नगरी तैयार

24 Jan, 2026 5:12 pm
विज्ञापन
आज भगवान सूर्य का मनेगा जन्मोत्सव, सज-धजकर सूर्य नगरी तैयार

तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज होगा आगाज, सुरों से गूंजेगा इलाका

विज्ञापन

तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज होगा आगाज, सुरों से गूंजेगा इलाका

देव. औरंगाबाद जिले का सूर्य नगरी देव भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो गया है. अचला सप्तमी पर होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर आम से खास लोगों में उत्साह का माहौल है. त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर भी सज-संवरकर तैयार है. बस इंतजार है, तो रविवार की सुबह की. रविवार को अचलासप्तमी का महायोग बन रहा है. रविवार का दिन भगवान को प्रिय है और उसी अचलासप्तमी के दिन भगवान का जन्म भी हुआ था. वैसे भी यहां भगवान सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु और महेश के विष्णु स्वरूप में विराजमान हैं. माना जाता है कि देव सूर्य भूमि जो कभी देवार्क भूमि के नाम से प्रसिद्ध था, यहीं भगवान सूर्य का जन्म हुआ था. रविवार को देव में भगवान सूर्य की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. यहां हर साल सूर्य अचला सप्तमी को सूर्य महोत्सव एवं देव किला के समीप से सूर्य रथ यात्रा का भी आयोजन होता है. देव एवं आसपास के गांव के लोग घरों में नमक का उपयोग नहीं करते है, यानी नमक का परित्याग करते हैं.

पूरे दिन चलेगा पूजा-अर्चना का दौर

भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर न्यास समिति द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. समिति के उपाध्यक्ष ममता सिंह,सचिव विश्वजीत राय उर्फ गुड्डू, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, सदस्य योगेंद्र सिंह, सदस्य चंदन कुमार यादव ने पूजा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. न्यास समिति के लोगों ने बताया कि सूर्य पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. दोपहर से प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा. पूरे दिन विशेष पूजा होगी. सुबह नौ बजे से 12 बजे तक मंदिर में विशेष पूजा की जायेगी. एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बीच फल, मालपुआ,पेड़ा,खीर आदि भगवान के भोग का वितरण किया जायेगा.

आज सभापति व प्रभारी मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

सूर्य महोत्सव का आगाज रविवार की शाम को होगा. कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पर्यटन विभाग व कला व संस्कृति विभाग मंत्री अरुण शंकर प्रसाद करेंगे. कार्यक्रम में औरंगाबाद एवं काराकाट के सांसद के साथ-साथ सभी विधायक की मौजूदगी रहेगी.

पवनदीप आज और कल्पना की कल होगी प्रस्तुति

सूर्य महोत्सव के पहले दिन यानी रविवार को प्राची पल्लवी साहू की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज होगा. इंडियन-आयडियल के विजेता पवनदीप राजन की प्रस्तुति होगी. 26 जनवरी को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, स्लो साइकिल रेस की प्रतियोगिता होगी. राज्य स्तरीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. अंत में लोक गायिका कल्पना पटवारी गीत-संगीत के साथ जलवा बिखेरेगी. अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUJIT KUMAR

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें