अत्याधुनिक लैब व लाइब्रेरी होगी स्थापित
24 Jan, 2026 7:27 pm
विज्ञापन

ओरा हाई व मिडिल स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
विज्ञापन
ओरा हाई व मिडिल स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत ओरा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता एवं विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया गया. साथ ही विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना (मिड डे मील) की भी समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, निर्धारित मेनू के अनुपालन एवं बच्चों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को योजना का प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक लैब एवं लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश दिया गया, ताकि छात्र-छात्राओं को आधुनिक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार सुनिश्चित करने को कहा.पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा कनबेहरी तालाब
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सदर प्रखंड के कनबेहरी स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने की संभावनाओं के आकलन के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने तालाब की वर्तमान भौतिक स्थिति, जल क्षेत्र का विस्तार, तालाब तक पहुंचने हेतु उपलब्ध संपर्क पथ, प्राकृतिक सौंदर्य तथा आसपास विद्यमान आधारभूत संरचनाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया. साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था, पर्यटक सुविधाओं के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने तालाब परिसर में निर्माणाधीन सीढ़ी एवं वॉकिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




