बहन की शादी से पहले ही ट्रेन से गिरकर इकलौते भाई की मौत
24 Jan, 2026 5:54 pm
विज्ञापन

सासाराम से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
विज्ञापन
सासाराम से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है. पोल संख्या 26 और 28 के बीच रेलवे ट्रैक से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के पचरिया गांव निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र आकेश कुमार उर्फ जनवरी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, आकेश एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत था. वह किसी काम से सासाराम गया था और वहां से ट्रेन से लौट रहा था. मृतक की जेब से सासाराम से जाखिम स्टेशन तक का रेल टिकट भी बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन के गेट पर बैठने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार दोपहर जब बरिमल गांव के कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर गये, तब उन्होंने शव को देखा. सूचना मिलते ही फेसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजातों के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.बहन की शादी की खुशियां मातम में बदलीं
आकेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. घर में उसकी चार बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. तीसरी बहन की शादी इसी साल फरवरी में तय थी, जिसकी तैयारियों में आकेश पूरी शिद्दत से जुटा था. पिता राम प्रसाद यादव अक्सर बीमार रहते हैं, ऐसे में आकेश ही पूरे घर का सहारा था. उसकी मौत ने न केवल बहन की डोली उठने से पहले घर में मातम फैला दिया है, बल्कि परिवार के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है.बेसहारा हुई दो मासूम बेटियां
आकेश की शादी करीब 10 वर्ष पहले हुई थी और उसकी दो छोटी बेटियां हैं. पिता के साये से महरूम होने के बाद इन मासूमों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. घटना के बाद से पूरे पचरिया गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फेसर थानाध्यक्ष ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह ट्रेन से गिरने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




