ePaper

गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह, जवानों ने किया परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास

24 Jan, 2026 5:47 pm
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह, जवानों ने किया परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास

जवानों ने किया परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास

विज्ञापन

औरंगाबाद शहर. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के गांधी मैदान में शस्त्र बलों के जवानों के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के कैडेट द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. डीएम अभिलाषा शर्मा व एसपी अंबरीश राहुल ने संयुक्त रूप से परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास एवं स्थलीय निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जायेगा. पूर्वाभ्यास के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. शस्त्र बलों के जवानों के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के प्रतिभागियों द्वारा अनुशासनबद्ध एवं सराहनीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. डीएम ने परेड से संबंधित तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित बनाये जाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए तथा शेष कमियों को अविलंब दूर किया जाये. दोनों अधिकारियों ने गांधी मैदान परिसर का व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें मैदान की साफ-सफाई, साउंड सिस्टम, सजावट, बैरिकेडिंग व रंग-रोगन से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण कराने से संबंधित निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज, डीपीएम जीविका सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें