कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा समाज को दे रही नयी दिशा

कर्पूरी विचार विकास मंच के तत्वावधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया
औरंगाबाद शहर. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर कर्पूरी विचार विकास मंच के तत्वावधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैशाली नगर विधानसभा (छत्तीसगढ़) के विधायक रिकेश सेन और राजद के गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा ने भी शिरकत की. समारोह की अध्यक्षता रामप्रवेश ठाकुर ने की. सदर विधायक ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शोषित-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा स्थापित विचारधारा आज भी प्रासंगिक है और समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है. विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी, ईमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति के प्रतीक थे. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए. समारोह के अंत में वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सचिव विनोद ठाकुर, उप-सचिव चंद्रदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, प्रवक्ता दयानंद ठाकुर, मीडिया प्रभारी मंटू ठाकुर, कोषाध्यक्ष उदय ठाकुर, महिला अध्यक्ष गरिमा भारती, अमित कुमार, चंदन, उत्तम ठादूर, राजू ठाकुर, राजा ठाकुर, डॉ विनोद ठाकुर, संजय ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश अकेला सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




