औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के बाबू बिगहा गांव में घर बंटवारे को लेकर तीन भाइयों के बीच मारपीट में पिता-पुत्री सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी शिवपूजन यादव, शिवपूजन यादव के पुत्र गौतम कुमार व बेटी सपना कुमारी शामिल है. घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और मामले को सुलझाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी शिवपूजन यादव ने बताया कि वह तीन भाई है. कुछ वर्ष पहले पिता की मौत हो चुकी है. 15 अगस्त को मां की भी मौत हो गयी. 27 अगस्त को उसका श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद तीनों भाइयों के बीच घर और जमीन का बंटवारा हो रहा था. शिवपूजन ने बताया कि गांव में दो जगह मकान है. इसके बंटवारा को लेकर यह घटना हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मारपीट कर रहे तीनों भाइयों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इसके बाद जख्मी पिता-पुत्र व पुत्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना देव थाने की पुलिस को दी गयी है. घायलों ने इलाज के उपरांत थाने में आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

