15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन बसों में लगी आग, लाखों की क्षति

दाउदनगर में पेट्रोल पंप के परिसर में लगी थीं बसें

हादसा.. दाउदनगर में पेट्रोल पंप के परिसर में लगी थीं बसें शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी से घटना होने की आशंका आग से जलने से बचा पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला प्रतिनिधि, दाउदनगर. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोढ़ा उमरचक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों में अचानक आग लग गयी. दो बसें पूरी तरह जल गयीं, जबकि एक बस आंशिक रूप से जली है. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात्रि में किसी व्यक्ति ने बसों से आग की लपटें देखीं. इसके बाद शोर मचाते पुलिस को सूचना दी. रात्रि में ही दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में उपहारा से औरंगाबाद चलने वाली मगध नाम की दो बसों में से एक बस पूर्णतः जल गयी, जबकि एक बस आंशिक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी. ये बसें ओबरा प्रखंड के कझवां गांव निवासी धीरज सिंह की बतायी जाती हैं. दाउदनगर से अरवल तक चलने वाली भोले शंकर नामक एक बस भी आग से जल गयी है. यह बस भखरुआं निवासी मनोज सिंह की बतायी जाती है. वैसे यह पता नहीं चल पाया है कि बसों में आग लगने की घटना कितने बजे की है और आग कैसे लगी है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी बतायी जा रही है. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और पेट्रोल पंप को भी बचा लिया गया. पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि वे लोग रात करीब आठ से नौ बजे बीच पेट्रोल पंप बंद कर चले जाते हैं. रात्रि में कोई व्यक्ति शीशा टूटने की आवाज सुनकर बाहर निकला, तो देखा कि बस में आग लगी हुई है. वैसे, संवाद भेजे जाने तक बस मालिकों की ओर से घटना के संबंध में कोई लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. एसडीपीओ अशोक कुमार दास व थानाध्यक्ष विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. शॉर्ट के कारण लगी आग इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है. दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने कहा कि मंगलवार की रात्रि 11:15 बजे दाउदनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अंकोढ़ा गांव स्थित उमरचक पेट्रोल पंप पर खड़ी बसों में आग लग गयी है. दाउदनगर थानाध्यक्ष गश्ती दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. अग्निशमन टीम को बुलाकर बसों में लगी आग को बुझाया गया. दो बसें पूर्णत: एवं तीसरी बस आंशिक रूप से जल गयी है. आसपास के लोगों ने पूछताछ के क्रम में बताया एवं प्रथम दृष्टया पाया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बसों में आग लगी है, जो संभवत: बैटरी स्पार्क या तकनीकी खराबी के कारण हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि पूरे घटना की विस्तृत जांच करायी जा रही है और आगे की कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel