14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारुण में जहरीले राख से परेशान हजारों की आबादी

आक्रोशित ग्रामीणों ने राख लदे तीन हाइवा को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बारुण. जहरीले राख लदे वाहनों के परिचालन से बारुण मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों के हजारों लोग परेशान है. लाख गुहार लगाये जाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अधिकारियों की बातें भी हवा-हवाई साबित हो गयी. अंतत: ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. शनिवार को सैकड़ों लोग बारुण-नवीनगर रोड पर उतर गये. सड़क से गुजर रहे जहरीले राख लदे तीन हाइवा को रोक कर हंगामा किया. उक्त तीन वाहनों से जहरीला राख सड़क पर गिर रहा था. वैसे आक्रोशितों ने वाहनों को पकड़ कर पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा दिया है. इधर, आमजनों द्वारा पकड़े गये वाहनों की सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष कुमार सौरभ को मिली वैसे ही वे दलबल के साथ पहुंचे और तीनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर उन्होंने शांत किया. घटना बारुण थाने से ठीक 50 मीटर आगे यह हुआ. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद जहरीले राख लदे वाहनों के परिचालन रोकने पर कार्रवाई नहीं हुई. अगर पुलिस प्रशासन अपना काम नहीं करेगी, तो मजबूरन यह कदम उठाना पड़ेगा. प्रतिदिन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा जायेगा. बारुण प्रखंड की सीमा व नवीनगर प्रखंड में दो बिजली परियोजना संचालित है. उससे निकलने वाले अनुपयोग कैमिकल युक्त फ्लाई ऐश (जहरीला राख) का परिवहन बारुण-नवीनगर सड़क से बड़े-बड़े वाहनों से पर लादकर होता है. इसमें नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. बड़े-बड़े वाहनों पर लदे गिले राख का परिवहन होता है. वाहन के पिछले हिस्से से राख सड़क पर गिरते रहता है, जो सूखने के बाद विकराल रूप धारण कर लेता है. राख सूखने पर हवा में उड़ता है तो दिन में भी कोहरा जैसा प्रतीत होने लगता है. इन्हीं सब कारणों से परेशान स्थानीय लोग शनिवार को सड़क पर उतर गये और तीन हाइवा को पकड़ लिया. ज्ञात हो कि बडे़म, मेह, नरारी, धमनी, नागेश्वरपुर, खजूरी फार्म, कर्मकीला, शोभेखाफ, शेखपुरा, बारुण सहित अन्य कई गांव के लोग इससे प्रभावित है और प्रदूषणयुक्त सांस ले रहे है. राख लदे वाहनों का परिचालन करने वाले चालक व मालिकों को पुलिस का तनिक सा भी भय नहीं है. इन वाहनों से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कुछ महीने वहने दो भाई-बहनों की मौत फ्लाई ऐश लदे वाहन की चपेट में आने से हो गयी थी,हालांकि घटनास्थल से वाहन भागने में सफल रही थी. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि राख लदे वाहनों की सूचना मिलने पर तीनो वाहनों को जब्त किया गया. साथ ही उसी कार्रवाई के दौरान दो अन्य वाहन को पकड़ा गया, जिस पर राख लदा हुआ था. पांच वाहनों को जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel