औरंगाबाद. मंगलवार की रात ओबरा प्रखंड के अतरौली गांव के एक घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. वैसे पीड़ित गृह स्वामी धनंजय कुमार उर्फ छोटू की पत्नी नीतू देवी ने गांव के ही एक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाया है. नीतू देवी ने बताया कि उसके पति बाहर रहते हैं और वह अपने घर में किराना दुकान चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती है. रात में गांव के ही रवि कुमार दीवार के सहारे उसके छत पर चढ़कर घर में घुस गया और दुकान से लगभग 22 हजार नकद, चेन, कान बाली और नथुनी लेकर भागने लगा. जब वह जागी तो तेज धारदार चाकू दिखाकर भाग निकला. भागने के क्रम में उसका टीशर्ट और चपल घर में ही छूट गया. जब वह बाहर निकली तो बाहर में तीन चार लोग और भी थे जो भाग निकले. इधर, ग्रामीणों ने बताया की रवि कुमार एक दो बार पहले भी गांव एवं गांव के अगल-बगल के गांव में चोरी जैसी घटना का अंजाम दे चुका है. वैसे नीतू देवी ने थाने में आवेदन दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की उक्त घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छत के रास्ते घर में घुस लाखों रुपये की सामग्री ले उड़े चोर
वह जागी तो तेज धारदार चाकू दिखाकर भाग निकला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement