11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर, नकद व लाखों के जेवर उड़ाये

गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

औरंगाबाद ग्रामीण. गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने नकद रुपये सहित लाखों के जेवरात उड़ा लिये. दरअसल यह चोरी की घटना उक्त गांव निवासी नागेश्वर यादव के घर में रविवार की रात हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात पूरे परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान घर की खिड़की के पीछे से अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए. हालांकि इसकी जानकारी घर के किसी भी सदस्य को नहीं हुई. इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में रखे बक्से को तोड़कर 15 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात को चोरी कर आसानी से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मंगलसूत्र, नथुनी, मंगटिका, चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख रुपये बताया गया है. जब सोमवार की सुबह परिजनों की नींद खुली तो सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. जब अन्य कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे की खिड़की टूटी दिखाई दी. इसके बाद शोरगुल मचाकर घटना की सूचना अन्य लोगों को दी. हालांकि घर से कुछ ही दूरी पर बक्सा फेंका हुआ था. चोरों ने चोरी कर कीमती सामान को बक्से से निकालकर अन्य सामानों को उसी जगह पर छोड़ दिया. परिजनों ने चोरी की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी. सूचना पर गोह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. वैसे पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि डिहुरी गांव में चोरी की सूचना पर जांच पड़ताल किया गया. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जायेगा. पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई को जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel