20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के खर्च पर रहेगी नजर, बैठक में आय-व्यय पर चर्चा

प्रशिक्षण में शामिल हुए सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा दल के सदस्य

प्रशिक्षण में शामिल हुए सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा दल के सदस्य औरंगाबाद कार्यालय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की व्यय संधारण एवं आय-लेखा संबंधी कार्यों के निबटारे के लिए वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद में बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित सभी सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा दल के सदस्य शामिल थे. बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यकर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग रवि रंजन आलोक ने की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैधानिक व्यय सीमा, उसके अनुश्रवण के तरीके व आयोग द्वारा जारी अधिसूचना तथा प्रेस नोट की तिथि से सहायक व्यय प्रेक्षकों व लेखा दलों के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गयी. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सहायक व्यय प्रेक्षक आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यय प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे और आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उनके दायित्व विधिवत प्रारंभ हो जायेंगे. सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा दल द्वारा संधारित व्यय पंजी की जांच और अनुमोदन करेंगे व प्रत्याशियों के खर्च का रिकार्ड निर्धारित सीमा के अंदर सुनिश्चित करेंगे. यदि किसी प्रत्याशी या दल द्वारा आवश्यकता से अधिक व्यय किये जाने की शिकायत होगी, तो उसकी गहन जांच सहायक व्यय प्रेक्षक के माध्यम से की जायेगी. बैठक में यह भी बताया गया कि लेखा दल उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार सामग्री, विज्ञापन, रैली, यात्रा आदि पर किये गये खर्च का रिकार्ड सुरक्षित रखेंगे और चुनाव संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों से प्राप्त व्यय विवरणी की जांच व सत्यापन करेंगे. जिला निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा दल निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग से समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा समय-समय पर व्यय प्रेक्षक को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते रहेंगे. इस अवसर पर राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, निरंजय कुमार, अमितेश कुमार, अभिषेक कुमार, कुणाल सिंह, अनिल कुमार, अशोक कुमार केसरी, रूपेश कुमार, मो इरफान, अभिनव अभिषेक, अखिलेश कुमार, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, रितेश कुमार शर्मा, विशाल कुमार, प्रमिला कुमारी, चंदन कुमार, इरशाद अली, प्रतीक वत्स सहित अन्य अधिकारी तथा लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel