ओबरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
सूबे के मंत्री अशोक चौधरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन हुए शामिलओबरा. ओबरा हाइ स्कूल के खेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी ने की व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, आनंद रजक, ओबरा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास करने का संकल्प जो लिया था उन्होंने पूरा किया है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. एनडीए के जो उम्मीदवार आयेंगे, उन्हें आप समर्थन दें. बिहार में 2005 से पहले कुछ भी नहीं था. जब नीतीश कुमार ने बिहार की जिम्मेदारी ली उस समय बिहार का बजट मात्र 26 हजार करोड़ था. इन 20 वर्षों में बिहार का बजट तीन लाख 18 हजार करोड़ हो गया है. यह बदलते बिहार तथा विकसित बिहार का परिचायक है. नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री है जो हमेशा बिहार के विकास की बात करते हैं. हमारी सरकार गरीबों की रक्षा तथा उनके हितों की रक्षा करती है. 2005 में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का वादा किया जो आज पूरा हो गया है. अब हर घर को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. आज तक नक्सलवाद की घटना नहीं घटती है और न ही किसी तरह की कोई दंगा होता है. सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ एनडीए सरकार चल रही है. राज्य में आइटीआइ कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय खोलकर शिक्षा दी जा रही है. यही कारण है कि बिहार की जनता उन्हें पुनः राज्य की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रही है.
राजद के शासन में खुलता था चरवाहा विद्यालय
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद के शासनकाल में चरवाहा विद्यालय लालू यादव द्वारा खोला गया था. नक्सलवाद, अपराधीकरण के नारे बुलंद होते थे. लेकिन, नीतीश कुमार ने इन सारी चीजों को हटाकर एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ काम किया. कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार पुन: बनेगी. हम सभी गठबंधन एक साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सर्वप्रथम लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने. उसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी बनीं. अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव विराजमान होने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता उनका सपना पूरा नहीं होने देगी. बिहार में राजद मुसलमान को दिगभ्रमित कर वोट ले रही है और उन्हें किसी तरह की कोई भी हिस्सेदारी नहीं दे रही है. नरेंद्र मोदी ही एक ऐसा नेता हैं जो मुसलमान की भी बात करते हैं और उनकी हिस्सेदारी देने में विश्वास रखते हैं. इसलिए मुसलमानों को डरने की बात नहीं है. मुसलमान को आगे आकर एनडीए की सरकार को बनाने की जरूरत है. मुसलमान का विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है.विकास के विजन के रास्ते पर चलने का मेरा प्रयास : डॉ प्रकाश
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि पिछले पांच सालों से लोगों के बीच नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा हूं. बच्चों की पढ़ाई, शादी-विवाह, मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के विजन के रास्ते पर चलने का प्रयास मैं हमेशा करता हूं. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगी. उन्होंने मुख्य अतिथि को मुकुट देकर सम्मानित किया. लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार पुन: बनना तय है. आप सभी लोग ईमानदारी और जिस उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, उसी उत्साह के साथ मतदान करें. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, पूर्व एनडीए प्रत्याशी चंद्र भूषण वर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, रिशु सिंह, हम प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार भगत, भाजपा नेता धर्मेंद्र शर्मा, संजय मेहता, टैगोर जी, जिला जदयू महासचिव उमाशंकर मेहता, भाजपा नेता संजय गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, शशि भूषण कुमार, विजय प्रसाद निराला, जितेंद्र शर्मा, विभूति नारायण सिंह, मुखिया शशिभूषण कुशवाहा, युवा रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्कु उर्फ विकास कुमार, अशोक कुमार, हरेंद्र कुमार, खुदवा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, कारा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर चंद्रवंशी, पप्पू अग्रवाल, राजेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

