12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : रफीगंज में बेखौफ चोरों ने दुकान से उड़ाये लाखों के जेवरात

Aurangabad News : आक्रोशितों ने बराही-ओबरा पथ को पांच घंटे तक किया जाम, बराही बाजार बंद

औरंगाबाद/रफीगंज. औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पौथु थाना क्षेत्र के बराही बाजार में बेखौफ चोरों ने ओम शांति ज्वेलर्स नामक दुकान से लाखों के रुपये के जेवरात उड़ा लिये. चोरों ने दुकान का चैन गेट उखाड़कर 300 ग्राम सोना, छह किलो चांदी व चार लाख नकद चोरी की है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार, इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, पौथू थानाध्यक्ष सोमेश्वरनाथ घटनास्थल पहुंचे और ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के मामले की छानबीन की.

एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. इसमें छह से सात की संख्या में अपराधी नजर आ रहे हैं. ज्वेलर्स दुकान से करीब 300 ग्राम सोना, छह किलो चांदी सहित चार लाख रुपये नकद चोरी हुई है. घटना का उद्भेदन बहुत जल्द किया जायेगा. इसमें संलिप्त चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य संकल्न किया है. मिली जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक ने हमेशा की तरह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर दिया था. रात करीब दो बजे के चोरों ने घटना का अंजाम दिया. जब व्यवसायी को कुछ लोगों ने चोरी की जानकारी दी, तो पूरा परिवार बदहवास हालत में वहां पहुंचा और देखते ही फफक पड़ा. दुकान के सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़े थे. देखते-देखते लोगों की भीड़ लग गयी. काफी संख्या में व्यवसायी भी पहुंच गये. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशितों ने रफीगंज-बराही-ओबरा पथ को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कई घंटों तक सड़क पर आक्रोशित नारेबाजी करते रहे. इससे आवागमन बाधित हो गया. उधर, व्यवसायियों ने बराही बाजार को भी बंद रखा. हालांकि पदाधिकारियों के समझाने व जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद सभी शांत हुए.

घटना के बाद व्यवसायी के परिवार में दहशत:

दुकान संचालक धीरज कुमार व आयुष कुमार सोनी ने बताया कि उसके ही परिवार के ज्वेलर्स दुकान में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वैसे भी बराही बाजार में चोरी आम बात बन गयी है. कुछ महीने पूर्व पेट्रोल पंप व किराना दुकान में भी चोरी हुई थी. संचालक ने बताया कि कड़ी मेहनत कर दुकान खड़ा किया था, लेकिन चोरों ने उनके अरमान को ही ध्वस्त कर दिया.

लगातार हो रही चोरी, सुस्त पड़ी पुलिस

औरंगाबाद जिले में चोरी की घटना काफी तेज गति से बढ़ रही है. हर दिन किसी न किसी गांव या शहर से चोरी की घटना होने का मामला सामने आ रहा है. सिर्फ एक माह की बात की जाए, तो एक–दो नहीं, बल्कि दर्जनों जगह पर चोरी हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों में चोर बेखौफ होकर घटना का अंजाम दे रहे है. अंबा, कुटुंबा, हसपुरा, गोह, रफीगंज, मदनपुर में लगातार चोरी हो रही है.

चरण बाजार की चोरी में पुलिस को नहीं मिला सुराग

चार दिन पहले माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार में चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान से लाखों रुपये के जेवरात और नकद रुपये उड़ा लिये थे. इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. बड़ी बात यह है कि अब तक पुलिस को सुराग भी हासिल नहीं हो सका है. ऐसे में व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. एक घटना का उदभेदन भी नहीं हुआ कि दूसरी घटना हो गयी,वह भी ज्वेलर्स दुकान में ही. ऐसे में पुलिस के प्रति आक्रोश भी बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel