23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ के आश्वासन पर अनशन स्थगित

परिजनों का न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ था अनशन

परिजनों का न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ था अनशन

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

शहर के वार्ड 12 छत्तर दरवाजा निवासी महेंद्र प्रसाद और उनके परिजनों का न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को अनशन आरंभ किया गया. एसडीओ अमित राजन के निर्देश पर बुधवार को समाप्त हो गया. इनको शनिवार को थाना पर होने वाले जनता दरबार में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्याय के लिए वे अपनी पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र अजय कुमार और मित्र मुन्ना मेहता के साथ अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अनशन पर बैठ गये थे. मामला भूमि विवाद से संबंधित है. उनका कहना है कि उनकी दखल देहानी दिलाने में और मकान बनाने में पुलिस सहयोग नहीं कर रही और न ही नगर पर्षद से फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले के विरुद्ध थाना प्राथमिकी कर रहा है. इस संबंध में उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन भी दिया है. इसमें कहा है कि थाना द्वारा विपक्षी के विरुद्ध जाली दस्तावेज के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है. न्यायालय के आदेश को नहीं माना जा रहा है. दखल कब्जा मिलने के बाद पुलिस द्वारा मकान बनाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है. इस मामले पर एसडीओ अमित राजन ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है. इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को उन्होंने अचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आवेदन पत्र में वर्णित बिंदुओं पर शनिवारीय जनता दरबार में सुनवाई कर मामले का निष्पादन करते हुए अधोहस्ताक्षरी को यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि अब उम्मीद है कि उनको न्याय मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel