औरंगाबाद शहर.
पंजाब नैशनल बैंक के 131वें स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बैंक द्वारा सात से 12 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इस उपलक्ष्य में मंडल की सभी शाखाओं व कार्यालयों में ग्राहक बैठक, ग्राहक सम्मान कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियां संपन्न हुईं. मंडल कार्यालय द्वारा औरंगाबाद स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) में पौधारोपण किया गया. उसके बाद मंडल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया. इसके साथ ही इस उपलक्ष्य में बैंक के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया और बैंक के प्रति उनके इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान मंडल प्रमुख, उप मंडल प्रमुख, अग्रणी जिला प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ एवं सहकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है