औरंगाबाद न्यूज : एसडीपीओ ने की बैठक
प्रतिनिधि,
दाउदनगर.
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में दाउदनगर अनुमंडल के थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान कांडों की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश थानाध्यक्षों को दिये. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू की चोरी पर रोकथाम के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. शराब के खिलाफ छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. मिशन 75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने की बात कही गयी है. महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने के साथ-साथ वारंट-कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. एससी-एसटी मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि आगामी चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दें. मौके पर अवर निर्वाचन प्राधिकारी मनोज कुमार, दाउदनगर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, हसपुरा इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ-साथ ओबरा, हसपुरा, गोह, देवकुंड, खुदवां, उपहारा व बंदेया थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है