औरंगाबाद ग्रामीण. संडा-बालूगंज रोड स्थित अंबा थाना क्षेत्र के झखरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी सुदर्शन चंद्रवंशी के पुत्र अमन कुमार तथा लालमोहन यादव के पुत्र दीपक कुमार शामिल है. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. घायलों की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. सदर अस्पताल पहुंचे अमन के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक दोस्त हैं. दोनों सोमवार को घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकले थे. इसके बाद बिना किसी को कुछ बताये दीपक की बुआ के घर बालूगंज चले गये, वहां से लौटने के दौरान उक्त स्थल पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आ गये. घटना के बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. अमन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. धक्का मार कर भागने वाली बोलेरो तथा उसके चालक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

