ओबरा. नहाने के दौरान पुनपुन नदी में डूबे किशोर का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. मृत किशोर विष्णु कुमार ओबरा व्यापार मंडल के सामने मुहल्ला स्थित संतन गुप्ता का पुत्र था. मंगलवार को वह दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया था. दोस्तों ने जब उसे डूबते देखाए तो उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और आसपास के ग्रामीण हनुमानगढ़ी तथा पुनपुन घाट के आसपास पहुंचे, पर किशोर का कोई पता नहीं लग सका. बालक के लापता होने से परिजन व ग्रामीणों ने औरंगाबाद रोड को मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप जाम कर दिया था. परिजनों का कहना था कि प्रशासन किशोर को खोजने में मदद नहीं कर रहा है. जाम की सूचना पर सीओ हरिहरनाथ पाठक व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पहुंचे थे और समझा-बुझाकर जाम को हटवाया था. इसके बाद एसडीआरफ टीम को बुलाकर खोजबीन शुरू करायी गयी. खोजीबन के दौरान खुदवां थाना क्षेत्र के अहिरारी पुनपुन से शव को बरामद किया गया. जैसे ही हनुमान गढ़ी के पीछे पुनपुन घाट पर टीम द्वारा शव लाया गय. परिजन देखकर दहाड़ मारने लगे. मृतक की मां संजू देवी और पिता संतन प्रसाद गुप्ता के साथ अन्य परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. सूचना पाकर महुआव पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव यादव, मुखिया ओबरा प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं आपदा के तहत मिलने वाली राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. सीओ ने बताया कि प्रावधान के अनुसार सहायता दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

