15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवियों की प्रस्तुति से आनंदित रहे श्रोता

शतचंडी धाम महोत्सव के दूसरे दिन समान समारोह का आयोजन

शतचंडी धाम महोत्सव के दूसरे दिन समान समारोह का आयोजन राजा मंडल के गजल पर झूमे लोग प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायपुरा के प्रांगण में शतचंडी धाम महोत्सव के दूसरे दिन जिला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज के आह्वान पर भक्तिमय वातावरण में कार्यक्रम की शुरुआत मां शतचंडी चालीसा के साथ की गयी. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव अमरेश सिंह, पृथ्वीराज ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. उसके बाद जिले में विभिन्न महोत्सव के आयोजन समिति के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया. सम्मान के क्रम में उन्हें अंग वस्त्र, पुष्प हार, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. देवकुंड महोत्सव के संयोजक लालदेव प्रसाद, दीपक कुमार, पंचदेव धाम महोत्सव चपरा के संयोजक संजय कुमार सिंह, आशुतोष पाठक, पूर्व बीइओ सुमन अग्रवाल, श्रीकृष्ण महोत्सव के संयोजक पवन विश्वकर्मा आशीष कुमार, गणेश महोत्सव के आयोजक गगन गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता,लव शर्मा, अष्टभुजी धाम महोत्सव संरक्षक अजीत मिश्रा, विष्णु धाम महोत्सव के सदस्य कुंदन कुमार सिंह, मधुसूदन त्रिवेदी, श्रीकांत त्रिवेदी, संज्ञा समिति के अध्यक्ष अशोक पांडेय, सदस्य आशुतोष पाठक, धनवंतरी महोत्सव ओबरा के संयोजक वैद्य सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार आदि को सम्मानित किये गये. समान समारोह के पश्चात कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी. उद्घोषक आफताब राणा, शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी, शब्दाक्षर के प्रांतीय सचिव विनय मामूली बुद्धि, आधुनिक काव्य के प्रतिनिधि कवि नागेंद्र प्रसाद केसरी, कवि वीरेंद्र पोप, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी, मशहूर उद्घोषिका लाडली राय शामिल रही. संध्या में बिहार स्तर के गजल गायक राजा मंडल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. उनके साथ तबले पर संगत राजीव पांडेय सहित अन्य लोगों ने किया. लोक गायन को लोगों ने सराहा रंजन कुमार रसिया के लोक गायन को लोगों ने खूब सराहा, तो सौरव कुमार पांडेय की गायकी मंत्र मुग्ध करने वाली थी. नेहा पाठक के कथक नृत्य पर लोग झूम उठे. सविता सिन्हा ने एक से एक बढ़कर लोकगीत की प्रस्तुति दी. संचालन की जिम्मेदारी लाडली राय ने निभायी. मौके पर सुरेंद्र सिंह, नन्हकू सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel