13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर एएसआइ व चौकीदार घायल

पानी बहने का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर बह रहा है, जिसे कासमा होते हुए आवागमन करने वाले लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

रफीगंज. कासमा थाने के पुसअनि उपेंद्र महतो औरंगाबाद न्यायालय में चार्जशीट जमा करने सहित अन्य कार्य से जाने के क्रम में कासमा बाजार में सड़क पर पानी जाम एक गड्ढे में गिर कर घायल हो गये, जिन्हें पुलिस कर्मियों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज कराया. उन्होंने बताया कि बाइक से औरंगाबाद न्यायालय में चार्जशीट जमा करने एवं अन्य कार्य से जा रहे थे कि बाइक चला रहे चौकीदार कामदेव पासवान पानी भरे गढ़े में बाइक अनियंत्रित हो गया और गिर पड़े जिससे सवार एएसआइ व चौकीदार को काफी चोटें आयी. करीब एक महीने से अनवरत सड़क पर पानी बह रहा है. यह पानी दुगुल पहाड़ से आता है और धावा नदी में बहता है. पानी बहने का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर बह रहा है, जिसे कासमा होते हुए आवागमन करने वाले लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से रफीगंज-मदनपुर-आमस सहित विभिन्न सुदूर क्षेत्र में आवागमन होता है. यही नहीं पानी कासमा थाना गेट से होते हुए बहाव होने से पुलिस कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहाव के कारण सड़क यहां टूट कर गढ़े में तब्दील हो गयी, जिसमें प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel