प्रतिनिधि, ओबरा . बभनडीहा पंचायत के कुराईपुर गांव के मतदाताओं की ओर से वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के समीप पुनपुन नदी पर तत्कालीन सांसद महाबली सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और सांसद राजाराम सिंह ने पुल निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. अधिकारियों ने भी पहल नहीं की.पुल नहीं होने की वजह से कई गांव के ग्रामीण वर्षों से परेशान है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने पुल की मांग करते हुए वोट बहिष्कार कर दिया. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम ने गांव स्थित विद्यालय परिसर में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की. बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी लोगों की मांगे पूरी की जायेगी. विधानसभा चुनाव के बाद एक लिखित आवेदन संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजा जायेगा . बीडीओ ने बताया कि आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने के प्रति सहमति जतायी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

